सुप्रीम कोर्ट ने 18 मार्च तक इटली के राजदूत के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है. इटली के दो नौसेनिकों पर भारतीय मछुआरों की हत्या का हत्या का केस चल रहा है. दोनों नौसैनिक वोट डालने का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से इटली जाने की इजाजत ली थी. लेकिन 3 दिन पहले इटली ने अपने नौसैनिकों को वापस भेजने से इंकार कर दिया.