एलओसी को लेकर पाकिस्तान के बदले पैंतरे पर भी भारत सरकार सख्त है. भारत सरकार ने हिना रब्बानी खार की बातचीत वाली पेशकश पर साफ-साफ कहा है कि बातचीत तो तभी मुमकिन है, जब पाकिस्तान ये माने कि उससे गलती हुई है.