दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस के सिटिंग एमएलए के टिकट भी कट सकते हैं. मुख्यमंत्री ने आजतक से खास बात में कहा कि सारे के सारे विधायकों को टिकट मिल जाए, ये जरूरी नहीं. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवंबर से पहले लिस्ट आ जाएगी. उन्हें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ी चुनौती भी बताया.