इराक के मोसुल में छिपे आईएसआईएस के सरगना आतंकी बगदादी का हाल इन दिनों गिदड़ जैसी है. मोसुल नाटो और इराकी सेना के हमले झेल रहा है. ऐसे में यहां से आतंकी बुर्के की आड़ में छिपकर खुद को बचा रहे हैं. सवाल ये है कि क्या बगदादी बुर्के में भागने की फिराक में है.