scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS से सैफुल्ला के रिश्ते का सच

ISIS से सैफुल्ला के रिश्ते का सच

लखनऊ मुठभेड़ में पहली बार आईएस से जुड़े आतंकी का खूनी खेल सामने आया. घर से भागकर निकले. पढ़े लिखे नौजवान सैफुल्लाह के सिर पर नफरत और हिंसा का भूत इस कदर सवार था कि वो अपनों की गुहार को भी अनसुना कर गया.करीब ढाई महीने पहले पिता से फटकार खाने के बाद इसी घर से निकल गया था सैफुल्लाह. तीन भाइयों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा. जिससे पिता को कुछ बनने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी. वो नाराज होकर घर छोड़ गया.

Advertisement
Advertisement