गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, खुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको, देता है ये दिल दुआ बार बार आपको... गुड मॉर्निंग... ये लाइनें भले आपको पसंद नहीं आई हो, लेकिन ऐसे कितने ही मैसेज आपके फोन में कई बार जरूर आए होंगे. और ऐसे ही मैसेज अमेरिका में मौजूद कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को चिंता में डाल दिया है. गूगल ने बाकायदा इस पर रिसर्च किया है. वीडियो में देखिए रिसर्च में क्या पता चला.