फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना ने मंगलवार रात अहमदाबाद के तीन बड़े मॉलों में जमकर हंगामा मचाया. मॉलों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई. करीब 50 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जेके भट्ट ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को पकड़ा गया है.