क्रूड ऑयल की कीमतों में शुरू हुई बढ़ोत्तरी के असर से देश में महंगाई का असर अगले कुछ हफ्तों में आने वाले आंकड़ों में दिखना शुरू हो जाएगा. ऐसा कहना है इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने. आजतक डॉट इन से राहुल मिश्र ने सवाल पूछा कि किस तरह से आम चुनावोंसे ठीक पहले क्रूड ऑयल की कीमतों में होने वाला बदलाव देश का आर्थिक ग्राफ बदल सकता है और कैसे केन्द्र सरकार के सामने चुनावों से पहले कड़ी चुनौतियां होंगी?