भारत औऱ अमेरिका इन दिनों अपनी ताकत की आजमाइश कर रहे हैं. सोमवार से दोनो मुल्क अपनी हवाई क्षमता आज़मा रहे हैं. जवानों को सैन्य साजो सामान के साथ हवाई रास्ते से कितनी जल्दी युद्ध के मैदान तक पहुंचाया जा सकता है, इसकी नुमाइश भी इस साझा सैन्य अभ्यास में हो रही है.