भारत ने सोमवार को कुछ ही समय के अंतराल में परमाणु संपन्न तथा 350 किमी की रेंज तक सतह से सतह पर मार करने वाली 2 'पृथ्वी-2' प्रक्षेपास्त्रों के सफल प्रायोगिक परीक्षण किए. ये परीक्षण बालेश्वर से करीब 15 किमी दूर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किए गए.