उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर बसे पिथौरागढ़ में इन दिनों भारत और नेपाल सेना की जॉइंट एक्सरसाइज ‘सूर्य किरण’ चल रहा है. 14 दिनों के सूर्य-किरण युध्याभ्यास में दोनों ही देशों के 600 सैनिक शामिल हो रहे हैं. भारत और नेपाल की सेनाएं वर्ष में दो बार युध्याभ्यास करती हैं. इस बार जॉइंट एक्सरसाइज में नेपाल की तरफ से 9 महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि भारत की और से तीन महिला सैन्य अधिकारी इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रही हैं.