भारत की मिसाइल में है इतना दम कि पूरा पाकिस्तान और चीन के बड़े शहर उसकी जद में हैं. अग्नि-3 के कामयाब परीक्षण और अग्नि-5 के लिए पूरे होते काम को देखते हुए डीआरडीओ भी यह मानता है कि अब चिंता की बात नहीं है.