इंडियन रेलवे 151 प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों से मुनाफा कमाने का पूरा प्लान तैयार किया है.प्राइवेट ट्रेनों में एयरलाइंस की तरह यात्रियों को पसंदीदा सीट, सामान और यात्रा की सुविधाएं दी जाएंगी. रेलवे ने हाल ही में टेंडर (आरएफक्यू) जारी कर प्राइवेट यूनिट्स (जो प्राइवेट ट्रेनों को चलाएंगी) को पैसेंजर ट्रेनें चलाने के लिए आमंत्रित किया है. अधिकारियों के अनुसार इन सेवाओं के लिए यात्रियों से पैसा लेने के बारे में निर्णय भी प्राइवेट कंपनियों को करना है.