करगिल युद्ध में पाकिस्तान ने जो ष्डयंत्र रचा था उसे भारतीय सेना ने कड़ी मशक्कत करने के बाद नेस्तनाबुत कर दिया. पाकिस्तान ने उच्चे पहाड़ों पर मोर्चा बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी. पाकिस्तान के इस कदम से उन्हें काफी फायदा मिल रहा था. उंचाई से दुश्मन सटीक निशाना लगा सकता है और दूर तक देख सकता है. ऊंचाई से दुश्मन सप्लाई रुट को बाधित कर सकता है. लेकिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के बढ़त के बाद भी धूल चटा दी. वीडियो में देखें इंडियन माउंटेन वॉरियर्स के बारे में जिन्होंने करगिल युद्ध में दुश्मन को हैरान किया था.