उत्तराखंड के भारत-चीन बॉर्डर पर कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर तापमान माइनस 30 तक पहुंच रहा है. इस खून जमा देने वाली ठंड में आईटीबीपी(इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान अपने शरीर को गर्म रखने के लिए चाय और गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे है. आजतक संवाददाता जितेन्द्र सिंह और वीडियो जर्नलिस्ट महेश कांडपाल ने इस बर्फीले तूफानों के बीच जवानों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि वे अपने शरीर को गर्म रखने क्या तरकीब अपनाते हैं.