एलओसी पर भारतीय सेना के बड़े एक्शन से पाकिस्तान के हाथ-पांव फूल चुके हैं.घबराए इमरान खान ने चौबीस घंटे के अंदर ही पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुला ली. एलओसी पर पिटा पाकिस्तान.अपने आतंकी हथकंड़ों को छुपाने के लिए अब इस बात का सहारा लेने में जुटा है कि वो तो बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा है. जबकि भारत गोले चला रहा है. देखें ये रिपोर्ट.