भारतीय सेना ने 40 दिनों तक जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास में रेगिस्तानी इलाकों में हर चुनौती से निपटने की तैयारी की गई. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गुस्ताखी को देखते हुए भारतीय सीमा को और महफूज बनाने की जरूरत महसूस हो रही है. जिसकी एक तैयारी था सेना का युद्धाभ्यास 'विजय प्रहार'