जम्मू कश्मीर में उपचुनाव के बाद सामने आई इन तस्वीरों ने घाटी की सियासत में खासा बवाल खड़ा कर दिया था. बवाल की दूसरी किश्त के तौर पर सेना ने मेजर लीतुल गोगोई को सम्मानित कर दिया है. मेजर लीतुल गोगोई ने ही एक पत्थरबाज को काफिले की जीप के बोनट पर बांधकर उसे मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया था. खबर है कि हाल ही में कश्मीर दौरे पर गए जनरल विपिन रावत ने मेजर गोगोई को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन से नवाजा है. गोगोई को ये अवॉर्ड आंतक के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए दिया गया है. गोगोई के खिलाफ अंदरुनी जांच का आदेश दिया गया था, लेकिन सेना ने उन्हें न सिर्फ क्लीन चिट दी बल्कि सम्मान देकर पत्थरबाजों और उनके तरफदारों को साफ संदेश भी दे दिया है. देखिए पूरा वीडियो....