पाकिस्तान में जैश के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का सिलसिला शुरू हो गया. फैसबुक पर एक महिला पायलट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रही लेडी पायलट ने मंगलवार की सुबह भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में हिस्सा लिया था. इस पोस्ट में इस पायलट का नाम अनीता शर्मा बताया गया है. लेकिन क्या ये सच है या फिर झूठ जानिए इस वीडियो में.