scorecardresearch
 
Advertisement

मई में गर्मी का प्रहार, पारा 45 डिग्री के पार!

मई में गर्मी का प्रहार, पारा 45 डिग्री के पार!

मई का महीना शुरु हो गया है और गर्मी अपने भयानक स्तर पर पहुंच गई है. चढ़ता पारा प्रचंड कहर बरपा रहा है, बाहर निकलने से ऐसा एहसास होता है मानों झुलस जाएंगे. कई शहरों में तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. ज्येष्ठ के महीने ने प्रचंड गर्मी के साथ हिंदुस्तान में दस्तक दी है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक और चंडीगढ़ से लेकर भोपाल तक तपती दोपहर ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है.

Advertisement
Advertisement