scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया टुडे वुमेन समिट: महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं DSP दंतेश्वरी और IPS नीतू की कहानी

इंडिया टुडे वुमेन समिट: महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं DSP दंतेश्वरी और IPS नीतू की कहानी

इंडिया टुडे वुमेन समिट के 'महिलाओं के हाथ में कमान' सत्र में छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी, दंतेश्वरी लड़ाके, नक्सल विरोधी महिला विशेष दस्ता की दिनेश्वरी नंद और आईपीएस नीतू कमल ने शिरकत की. इस दौरान दिनेश्वरी नंद ने कहा कि जिस पद से पिता का रिटायरमेंट हुआ उस पद से उनके करियर की शुरुआत हुई. उन्हें डीएसपी की पोस्ट पर सेलेक्शन होने पर बहुत खुशी मिली. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में पोस्टिंग सुनकर पिता ने कहा कि यह चैलेंज ही तुम्हारे लिए सफलता की सीढ़ी साबित होगी. हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. साथ ही दिनेश्वरी नंद और आईपीएस नीतू कमल ने नक्सली इलाकों जेंडर सेंसिटिविटी के मुद्दे पर भी बात की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement