देश का विचारों का सबसे प्रतिष्ठित मंच-इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पहली बार मुंबई में सजने जा रहा है. 17 और 18 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिन्दुस्तान और दुनिया भर में हो रहे भारी उथलपुथल पर अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां चर्चा करेंगी.भारी बदलाव के दौर से गुजर रही है दुनिया. सरकारें गिर रही हैँ। पुराने मानक टूट रहे हैं. नए विचारों का जन्म हो रहा है. इस साल के कॉन्क्लेव की थीम The Great Disruption इसका आईना है.