scorecardresearch
 
Advertisement

#ConclaveEast18: इस संगीतकार को परेशान करती है #MeToo पर 'खामोशी'

#ConclaveEast18: इस संगीतकार को परेशान करती है #MeToo पर 'खामोशी'

अनुपम रॉय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शिरकत की. ब्रायन के सवालों का जवाब देते हुए अनुपम ने बताया कि स्कूल के दौरान उनके ऊपर साइंस पढ़ने का दबाव था. इसके चलते पिता के निर्देश पर चलते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग की. इसी रास्ते पर चलते हुए वह अमेरिका पहुंचे और संगीत के लिए उनका रास्ता खुला. अनुपम ने बताया कि किस तरह बंगलुरू में नौकरी करते हुए उनका मन नहीं लग रहा था और वह संगीत की दुनिया में आने के लिए परेशान थे. अनुपम ने कहा कि वह मी टू मूवमेंट के बड़े सपोर्टर हैं. अनुपम ने कहा कि उनकी कई महिला मित्रों ने किसी न किसी तरह की छेड़खानी का सामना किया है और वह इस मूवमेंट के जरिए खुलकर बाहर आई हैं.

Advertisement
Advertisement