बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में पहुंचे. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. सेशन में करण जौहर ने बॉलीवुड के तमाम आयामों पर बातचीत की. कॉन्क्लेव में करण जौहर ने शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अट्रैक्टिव पर्सन बताया. इस दौरान जब करण जौहर से पूछा गया कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से कौन बेस्ट एक्टर है तो करण की बोलती बंद हो गई. करण जौहर इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए.