कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पुलवामा के बाद के घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियूरप्पा से बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी जवानों के शौर्य का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए. आने वाला चुनाव किसानों और युवाओं के बीच लड़ा जाएगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्या यह पहली बार हुआ कि भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हो. आतंक पर एक्शन को लेकर देश एक है, यह बीजेपी-कांग्रेस का मसला नहीं है. जब हमारा जवान पाकिस्तान के कब्जे में था, प्रधानमंत्री बूथ कर्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थें. कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक रद्द की.