भारत विश्व का सबसे बड़ा गंणत्रत है और इस गंणत्रत का सबसे बड़ा त्योहार लोकसभा चुनाव है. एक नया फैशन और नए कपड़े के बिना कोई भी त्योहार हमारे देश में नहीं मनाया जा सकता. कोलकाता में इस चुनावी त्योहार कि तैयारी में सबसे अलग रहा साड़ियों पर राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिन्ह. किसी साड़ी पर कमल तो किसी पर पंजा. इस चुनावी माहौल में नया फैशन आ चुका है. देखिए ये खास वीडियो.