आपने जंगलों की आग तो देखी होगी, लेकिन गोलाबारी के चलते धधकते जंगल पहले नहीं देखे होंगे. एलओसी से सटे राजौरी में यही भयानक मंजर देखा जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से रिहाइशी इलाकों में इस कदर गोले बरसाए गए कि पास के जंगल अभी तक धधक रहे हैं.