सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार की सुबह गुरदासपुर से 40 किलोमीटर दूर धर्म कोट पत्तन नामक जगह से एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव बरामद की है. जिसकी सूचना एक स्थानीय मल्लाह ने अधिकारियों को दी. अब नाव की जांच की जा रही है. यह संदिग्ध नाव गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक सेक्टर से मिली है. जो रावी नदी से बहकर भारत पहुंची है. इस नाव को सबसे पहले एक स्थानीय मल्लाह तरसेम मसीह ने देखा.