भारत-चीन के बीच बीते दो महीने से सीमा पर तकरार चल रहा है. दोनों देश के बीच हिंसक झड़प भी हुई है. दसकों बाद दोनों देश के बीच हालात इतने तनावपूर्ण हुए हैं. शुक्रवार को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों हीं इशारों में लेह से चीन को धमकी दे दी. चीन के आक्रमक और विस्तारवादी नीति के रूप से भारत डरेगा नहीं ब्लकि मुंहतोड़ जवाब देगा. चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार भारत सरकार कठोर कदम उठा रही है. चीन के व्यापार को अब भारत में विस्तार के लिए जगह नहीं मिल रहा है. भारत ने तो चीन की डिजिटल पूंजी पर सर्जिकल स्ट्राइक बोल दिया है. देखें वीडियो.