विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की यात्रा राजनीतिक विश्वास को मजबूती देने और मतभेदों को परिपक्वता के साथ सुलझाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्हें भरोसा है कि दोनों देश आने वाले वर्षों में इतिहास का ‘उज्ज्वल अध्याय’ मिलकर रच पायेंगे.