भारतीय सेना ने एलओसी के केरन सेक्टर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया. तंगधार में सेना को 7 घुसपैठिए दिखे. जिसके बाद जोर जोरदार ऑपरेशन शुरू किया गया. सेना के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर हो गया ...बाकिओं के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को कुपवाड़ा सेक्टर में भी सेना ने पाकिस्तीन बैट के नापाक ऑपरेशन को तबाह कर दिया था.