भारत-पाक की सीमा पर तनाव के बीच ईद के मौके पर पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल बाजवा एलओसी पर पहुंचे. जनरल बाजवा ने एलओसी पर ईद की नमाज अदा की. बाजवा ने पाकिस्तानी सैनिकों के साथ बैठकर नमाज अदा की और सबको ईद की बधाई दी. इसके बाद बाजवा ने पाक जवानों को संबोधित भी किया. बाजवा का ये एलओसी दौरा इस मायने में खास है क्योंकि भारत-पाक सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है और घाटी में लगातार पाकिस्तान की तरफ से आतंकी साजिश रची जा रही है.