1971 के जंग में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुई. उस दौर में भारत अमेरिका जैसे मुल्क की आंखों में आंखें डालकर संवाद कर रहा था. 1974 में पहले परमाणु परीक्षण के साथ भारत का नया रूप दुनिया के सामने था और भारतीय सिनेमा ने इस दौर में राष्ट्रवाद को नई उड़ान दी. 1980 के दौर के राष्ट्रवादी गीतों के रंग कुछ अलग थे. आपातकाल के बाद भारतीय सिनेमा सत्ता से आंखे मिला था. देखिए भारतीय सिनेमा की यात्रा, इस खास पेशकश में.