पुलवामा हमले पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने कहा है कि पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री को मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करना चाहिए. कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत की ओर से कार्रवाई का वक्ता आ गया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान के कठपुतली प्रधानमंत्री है. रैना ने कहा कि मौलाना मसूद अजहर का पाकिस्तान के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें इस हमले का सबूत चाहिए.