हुर्रियत नेताओं की बैठक से ऐन पहले अलगाववादी नेताओं पर लिया गया है बड़ा एक्शन....यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया है. तो मीर वाइज़ उमर फारुक को नज़रबंद कर लिया गया है. पाकिस्तान से रुपए लेकर कश्मीर में आग लगाने के आजतक के खुलासे के बाद एनआईए की छापेमारी से बौखलाए अलगाववादियों ने आज 11 बजे सैयद अली शाह गिलानी के घर मीटिंग बुलाई थी..इससे पहले ये कार्रवाई की गई है. गिलानी के घर पर सिर्फ रिश्तेदारों को जाने की इज़ाजतत है.