scorecardresearch
 
Advertisement

छापेमारी से बौखलाए हैं हुर्रियत नेता

छापेमारी से बौखलाए हैं हुर्रियत नेता

हुर्रियत नेताओं की बैठक से ऐन पहले अलगाववादी नेताओं पर लिया गया है बड़ा एक्शन....यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया है. तो मीर वाइज़ उमर फारुक को नज़रबंद कर लिया गया है. पाकिस्तान से रुपए लेकर कश्मीर में आग लगाने के आजतक के खुलासे के बाद एनआईए की छापेमारी से बौखलाए अलगाववादियों ने आज 11 बजे सैयद अली शाह गिलानी के घर मीटिंग बुलाई थी..इससे पहले ये कार्रवाई की गई है. गिलानी के घर पर सिर्फ रिश्तेदारों को जाने की इज़ाजतत है.

Advertisement
Advertisement