शिकारी भी कई बार खुद ही शिकार हो जाते हैं. कई बार तो जान पर बन आती है तो कई बार जान तक चली जाती है. अब इसे देखिए, भारी-भरकम शरीर वाला ये शख्स इस हिरण से दोस्ती बढ़ाना चाहता था लेकिन हिरण के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. हिरण ने कुछ सोचा ना समझा सीधे इस शख्स को दे पटका और वो संभल भी नहीं पाया.