राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली आयोजित की है. इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रैली में समर्थन जुटाने के लिए लालू अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं कर रहे हैं. आरजेडी की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है.