हुदहुद के आने की खबर ने हड़कंप मचा दिया. हर किसी को डर था कि हुदहुद आएगा, तो पता नहीं क्या होगा. कितने आशियाने उजड़ेंगे, कितनी तबाही मचेगी. लेकिन हमारी तैयारियां इतनी पुरजोर थी कि हुदहुद पस्त हो गया.