हनीप्रीत अब पुलिस के शिकंजे में है. इस वक्त वो पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में हवालात में बंद है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड ली जाएगी...हलावात में हनीप्रीत की पहली रात भारी बेचैनी में गुजरी. आधी रात में हनीप्रीत का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया.