हनीप्रीत आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे, पिछले 35 दिनों से यही खेल चल रहा है. आखिर वो कौन सी वजह है कि पुलिस और हनीप्रीत के बीच की यतह दूरी खत्म नहीं हो रही. जवाब बेहद धमाकेदार है. ऐसी खबरें हैं कि हनीप्रीत को पुलिस के हर छापे की खबर पुलिस डिपार्टमेंट से ही मिल रही है. पुलिस फोर्स के अंदर कोई है, जो तनख्वाह तो सरकार से ले रहा है, लेकिन ड्यूटी निभा रहा है हनीप्रीत की. देखिए पूरी रिपोर्ट.