चोरी पकड़े जाने के बाद चोर को सज़ा का खौफ भी सताता है और वो बचने की फिराक़ में भी रहता है. आज कुछ ऐसी ही हालत है जेल में कैद हनीप्रीत की. हनीप्रीत भी जेल से बाहर आने को बेताब है. लेकिन उसके गुनाहों के राज़ अ परत-दर परत खुल रहे हैं और उसका जेल से बाहर आना मुश्किल ही है. राम रहीम का एक काला ब्रीफकेस भी पुलिस के हाथ लग चुका है. जिससे निकल सकते हैं हनीप्रीत की साजिशों के राज़.