पुलिस को बम की झूठी खबर देनेवाले और अपनी पत्नी को अफजल गुरु का साथी बताने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स एक महीने में दिल्ली पुलिस को करीब 50 हॉक्स कॉल कर चुका है. इस शख्स ने पीसीआर को कॉल करके कहा था कि उसकी पत्नी अफजल गुरु की साथी है और दिल्ली के तीन जगहों पर बम ब्लास्ट होगा.