हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में एक सड़क हादसे की खौफनाक तस्वीर कैमरे में कैद हुई. दरअसल एक ट्रक मिनी बस को ओवरटेक करने की कोशिश में था लेकिन इसी दौरान ट्रक ने तीन गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर मारी. दो गाड़ियां तो बुरी तरह से चकनाचूर हो गईं जबकि ट्रक भी गड्ढे में जा गिरी. गनीमत यही रही कि इस हादसे में कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ. जहां ये हादसा हुआ वहीं एक शख्स मोबाइल पर बात भी कर रहा था लेकिन मौत उसके बिलकुल करीब से गुजर गई.
A horrific accident captured in the camera. When a truck was trying to overtake a minibus, it rammed into three vehicles. Out of three, two vehicles were crushed badly by the truck. Reportedly, no one got injured in the accident. Watch the video.