गुजरात का मुख्यमंत्री तय होने के बाद अब सभी की नजरें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर टिक गई हैं. हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर के समर्थकों में टकराव की स्थिति है. पार्टी ने सामने यह बड़ी समस्या है. पार्टी जीते हुए विधायक को ही सीएम बनाना चाहती है, लेकिन राज्य में धूमल समर्थक इसके खिलाफ हैं. माना जा रहा है कि अब हिमाचल के सीएम का नाम दिल्ली में तय होगा.