तरुण तेजपाल के केस और शोमा चौधरी के इस्तीफे पर एनसीडब्लू की सदस्य निर्मला सावंत ने कहा कि अगर शोमा चौधरी को इस्तीफा देना था तो पहले क्यों नहीं दिया. गोवा महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या सेठ ने कहा कि तरुण तेजपाल और शोमा चौधरी दोनों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.