scorecardresearch
 
Advertisement

सुषमा स्वराज ने की हेमा मालिनी के डांस की तारीफ, कहे ये 3 शब्द

सुषमा स्वराज ने की हेमा मालिनी के डांस की तारीफ, कहे ये 3 शब्द

वाराणसी में बीजेपी सांसद और मशहूर नृत्यांगना हेमा मालिनी ने मंगलवार को शानदार प्रस्तुति दी. वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में हेमा मालिनी के नृत्य का ऐसा समां बंधा कि लोग नजरें ना हटा सके. कार्यक्रम में मौजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस नृत्य को देखकर इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने इस प्रस्तुति को अदभुत, अविश्वनीय और अकल्पनीय बताया. देखें- ये पूरा वीडियो.

Actress-turned politician Hema Malini on Tuesday evening staged her dream project- Ma Ganga at the Pravasi Bharati. After watching Hema Malini Performance Union External Affairs Minister Sushma Swaraj said to her that I do not have words about your performance, first time ever in my life, I am taking three words from famous Tv shows for your performance 'Adbhut, Avishwasniya and Akalpaniya'.

Advertisement
Advertisement