बैंगलोर में एक चेतक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर ने एचएएल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और और ज़मीन पर आ गिरा. बताया जा रहा है कि 12 फीट की ऊंचाई पर आते ही हेलिकॉप्टर पायलट के क़ाबू से बाहर हो गया. ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हेलिकॉप्टर में दो पायलट थे. जख़्मी हालत में दोनों को एचएएल की अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.