हालिया दौर की बर्फबारी ने उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है. वैसी सड़कें जहां सरपट गाड़ियां दौड़ा करती थीं वहां अब बर्फ की चादर बिछी हुई है. स्थानीय लोग परेशान हैं और अपने घरों में कैद हैं. कई जगहों पर तो फीट भर से भी ऊपर बर्फ जम गई है. बाहर खड़ी गाडिंयां जस की तस जम गई हैं. देखें पूरी रिपोर्ट...