दो पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश और बाढ कहर बरपा रही है. दोनों राज्यों में बादल फटने से भारी बारिश हुई जिससे सड़कें टूट गईं. चीन से सटे उत्तराखंड के इलाको में भी काफी नुकसान हुआ है. दोनों राज्यों में दो दिन और बारिश परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस वीडियो में देखें कैसे पहाड़ोों में कहर बरपा रही है बारिश.
Heavy rains are wreaking havoc in Uttarakhand and Himachal Pradesh. Both the states have suffered heavy damage due to cloudburst. Many houses have been badly ruined due to the sudden debris from the mountain. Watch the video.