करोड़पति बनने की चाहत भला किसको नही होती. लेकिन सब किस्मत का खेल हैं, सबकुछ ऊपरवाले के हाथ में है. ऊपरवाला जिसे चाहे बेशुमार दौलत दे दे. कुछ ऐसा ही हुआ है हरियाणा के सिरसा के छोटे गांव में सब्ज़ी बेचनेवाले के साथ. एक ही झटके में भगतराम नाम का सब्ज़ीवाला बन गया करोड़पति.